Vicky Kaushal Struggle Story: एक आम इंजीनियर से कैसे बॉलीवुड का बड़ा चेहरा बनें विक्की कौशल?
Apr 25, 2023, 12:20 IST
Vicky Kaushal Struggle Story: माहोल है कुछ करियर की टेंशन का और आज का हमारा यह वीडियो भी ख़ास उन ही स्टूडेंट्स के लिए जो अपनी लाइफ के स्ट्रगलिंग पीरियड में है. हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के चमकते सितारे विक्की कौशल के बारे में, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढाई करने के बावजूद अपने पैशन के रास्ते चलने का सोचा और कैसे बॉलीवुड एक बड़ा चेहरा बने.