comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलBear Attack Video: शख्स के साथ खेलते-खेलते भालू ने अचानक कर दिया हमला, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Bear Attack Video: शख्स के साथ खेलते-खेलते भालू ने अचानक कर दिया हमला, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Published Date:

Bear Attack Video: भालू दिखने में जितना क्यूट होता है उतना ही वह खूंखार भी होता है. कई लोग भालू से सर्कस में करतब करवाते हैं लेकिन भालू कभी भी आप पर हमला कर सकता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी भालू के बिल्कुल पास खड़ा होता है और देखते ही देखते भालू उस पर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप की भी रूह कांप जाएगी.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी भालू के बिल्कुल करीब खड़ा है. पहले तो भालू उसके आसपास घूमता है फिर अपने दो पैरों पर खड़ा होकर उस पर अचानक हमला कर देता है. वहां खड़ा हुआ दूसरा आदमी भालू के ऊपर डंडों से बाहर करता है लेकिन भालू उस आदमी को नहीं छोड़ता. आदमी की चींख आप वीडियो में साफ़ सुन सकते हैं.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One_earth__one_life पर देख सकते हैं. पहले तो भानु बहुत ही सीधा साधा और क्यूट दिखाई देता है लेकिन देखते ही देखते वह एक खूंखार जानवर में बदल जाता है और आदमी के ऊपर बुरी तरीके से हमला कर देता है. इसीलिए कहा जाता है की जानवर चाहे पालतू हो या जंगली उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...