Bear Attack Video: भालू दिखने में जितना क्यूट होता है उतना ही वह खूंखार भी होता है. कई लोग भालू से सर्कस में करतब करवाते हैं लेकिन भालू कभी भी आप पर हमला कर सकता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी भालू के बिल्कुल पास खड़ा होता है और देखते ही देखते भालू उस पर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप की भी रूह कांप जाएगी.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी भालू के बिल्कुल करीब खड़ा है. पहले तो भालू उसके आसपास घूमता है फिर अपने दो पैरों पर खड़ा होकर उस पर अचानक हमला कर देता है. वहां खड़ा हुआ दूसरा आदमी भालू के ऊपर डंडों से बाहर करता है लेकिन भालू उस आदमी को नहीं छोड़ता. आदमी की चींख आप वीडियो में साफ़ सुन सकते हैं.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One_earth__one_life पर देख सकते हैं. पहले तो भानु बहुत ही सीधा साधा और क्यूट दिखाई देता है लेकिन देखते ही देखते वह एक खूंखार जानवर में बदल जाता है और आदमी के ऊपर बुरी तरीके से हमला कर देता है. इसीलिए कहा जाता है की जानवर चाहे पालतू हो या जंगली उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’