Bull ka Video: छेड़छाड़ कर रहे छोरे के सांड ने घुमाकर दी लात, लोग बोले-'ये है परफेक्ट शॉट'
कहते हैं कि जानवरों से कभी भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि कई बार वह भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का सांड को तंग कर रहा होता है तभी वह उसके घुमाकर इतनी जोर की लात मारता है इससे उसकी बुद्धि ठिकाने लग जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ये है परफेक्ट शॉट' . हालांकि पूरा वाक्या आपको वीडियो देखने के बाद ही समझ आएगा.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक सांड आराम से जा रहा होता है लेकिन तभी एक लड़का रेलिंग पर बैठकर सांड को हाथ दिखाता हुआ नजर आता है. तभी सांड तेजी से उछलता है औऱ पीछे की दोनों का इस्तेमाल कर उसे जोर की जड़ता है. सांड लड़के के इतनी जोर से मारता है जिससे वह रिंग के अंदर आकर बेहोश होकर गिर जाता है. हालांकि वीडियो देखने के बाद लोग सहम जा रहे हैं. वीडियो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सांड ने कितनी ताकत के साथ लड़के को लात मारी है.
गौरतलब है कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज The Figen पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद पब्लिक की आंखें फटी रह जा रही हैं. इस वीडिय़ो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “ये है परफेक्ट शॉट”. आपको बताते चलें कि इस अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी