Cheetah Vs Snake Video: चीते ने सांप से बचाई मेंढक की जान, लोग बोले 'शिकारी खुद शिकार हो गया'

 
Cheetah Vs Snake Video: चीते ने सांप से बचाई मेंढक की जान, लोग बोले 'शिकारी खुद शिकार हो गया'

Cheetah Vs Snake Video: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' ये कहावत आज इस वीडियो पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप मेंढक की जान के पीछे पड़ा था यानि कि वह उसका शिकार करना चाह रहा होता है तभी अचानक से वहां पर चीता अचानक से आ धमकता है औऱ वह सांप को पकड़ लेता है. इसके बाद क्या हुआ चलिए आपको भी दिखाते हैं इस हैरतअंगेज वीडियो में.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप (Snake Viral Video) मेंढक का शिकार कर रहा है और उसने अपने मुंह से मेंढक की टांग दवाई हुई है. मेंढक अपने आप को छुड़वाने की काफी कोशिश कर रहा है लेकिन सांप उसे छोड़ने को तैयार नहीं. मेंढक के सामने एक लोहे की जाली है जिसमें से अचानक एक चीता आ जाता है और चीता सांप को अपने पंजों से दबा लेता है और मेंढक की जान बच जाती है. मेंढक वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है लेकिन चीता सांप को छोड़ने को तैयार नहीं और उसे दबोच लेता है.

WhatsApp Group Join Now

देखें Cheetah Vs Snake Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 1,400 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कमेंट सेक्शन में कोई कह रहा है 'यह कहावत तो सच हो गई शिकारी खुद शिकार हो गया' तो कोई कह रहा है 'लगता है मेंढक ने चीते से दोस्ती कर रखी है'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बाज की रडार पर चढ़ गई छिपकली, देखिए फिर कैसे फिल्मी स्टाइल में किया अटैक

Tags

Share this story