Cricket Viral Video: टीम इंडिया की प्रैक्टिस की ये मजेदार वायरल वीडियो कर देगी आपको हंसी से लोट-पोट

 
Cricket Viral Video: टीम इंडिया की प्रैक्टिस की ये मजेदार वायरल वीडियो कर देगी आपको हंसी से लोट-पोट

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर हम अक्सर जोरदार घमासान दो टीमों के बीच देखते हैं जहां पर विरोधी एक दूसरे से सिर्फ जीतने के लिए लड़ते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन क्या हो जब मैदान पर एक मजेदार माहोल दिखाई दे और खिलाड़ी आपस में हंसते हुए खेल के मजे ले रहें हों. जी हां ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारतीय टीम के खिलाड़ियों का है. इस वीडियो में वो टीम इंडिया नजर आ रही है जो इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final 2023) खेलने वाली है.

दरअसल बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की हैं. जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. क्योंकि टीम इसमें एक मजेदार तरीके से खेलती हुई नजर आ रही है. टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और उमेश समेत कोचिंग स्टाप के कई लोग कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये कैचिंग प्रैक्टिस कुछ अनोखी है जिसमें कौन खिलाड़ी कहां गेंद फेंक रहा है ये तो समझ नहीं आ रहा है लेकिन गेंद कहां जा रही है ये साफ तौर पर देखा जा सकता है.ये वीडियो काफी मजेदार है और इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1662053269525471232?s=20

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल 28 मई को भारत में होने वाला है. ऐसे में टीम के आधे ही खिलाड़ी लंदन पहुंचे हैं. बाकी खिलाडी अब आईपीएल खेलने के बाद लंदक की उड़ान भरेंगे. विराट कोहली और मो सिराज भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए वहीं पहुंच चुके हैं. ये दोनो खिलाड़ी दूसरे दल का हिस्सा थे. अब रोहित शर्मा सूर्यकुमार याव ईशान किशन समेत गुजरात के टीम से विकेटकीपर श्रीकर भरत और चेन्नई से रविंद्र जडेजा लंदन फाइनल के बाद पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच 7-11 जून तक खेला जाएगा. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस फाइनल मैच से पहले इंडिया की टीम को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के रूप में 2 झटके लग चुके हैं. ये दोनों ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story