Crocodile Attack Snake: अरे दैया रे! मगरमच्छ ने सांप के ऊपर पीछे से कर दिया हमला, देखें यह घमासान लड़ाई

 
Crocodile Attack Snake: अरे दैया रे! मगरमच्छ ने सांप के ऊपर पीछे से कर दिया हमला, देखें यह घमासान लड़ाई

Crocodile Attack Snake: मगरमच्छ पानी का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और मगरमच्छ के जबड़े में कोई भी शिकार आता है तो वह जिंदा नहीं बचता. मगरमच्छ की चमड़ी इतनी मोटी होती है कि उसमें बंदूक की गोली भी नहीं पार कर सकती. आपने मगरमच्छ को पानी में मछलियों पर और हिरण जैसे जानवरों पर हमला करते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मगरमच्छ विशालकाय सांप के ऊपर पीछे से हमला कर देता है. आप भी देखें वीडियो में आगे क्या हुआ.

सांप के ऊपर मगरमच्छ ने किया हमला

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप नदी किनारे लेटा हुआ है और अचानक मगरमच्छ पानी से बाहर आता है और सांप के ऊपर पीछे से हमला कर देता है. मगरमच्छ इतनी तेजी से हमला करता है कि सांप को वापस हमला करने का मौका ही नहीं मिलता. मगरमच्छ अपने जबड़े में सांप को दबाकर उसे पानी में खींच लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ बिजली की रफ्तार से हमला करता है और सांप को भनक भी नहीं लगती.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज wildlife_stories पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 2000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मगरमच्छ ज्यादातर पानी में रहने वाले छोटे जीवों का शिकार करते हैं और या तो जब कोई हिरण या अन्य जानवर पानी में घुसने की कोशिश करता है तो उस पर हमला कर देते हैं. मगरमच्छ के जबड़े में जो शिकार एक बार फस गया तो उसकी मौत तो तय है.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Tags

Share this story