Crocodile Attack Man: मगरमच्छ पानी का सबसे खतरनाक जानवर होता है और जो भी उसके इलाके में आता है मगरमच्छ उसे जिंदा नहीं छोड़ता. मगरमच्छ के आसपास भटकना भी खतरे से खाली नहीं है. पलक झपकते ही मगरमच्छ अपने शिकार पर हमला कर देता है. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें दो शख्स मगरमच्छ की लंबाई नाप रहे हैं और अचानक कुछ ऐसा होता है जिससे दोनों आदमियों के होश उड़ जाते हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि 2 आदमी मगरमच्छ की लंबाई नाप रहे हैं. पहले मगरमच्छ शांति से लेटा रहता है लेकिन अचानक फुर्ती के साथ पलटकर दोनों आदमियों पर हमला कर देता है. हालांकि दोनों शख्स वहां से हट जाते हैं और मगरमच्छ पानी में चला जाता है लेकिन दोनों आदमी बस बाल-बाल बच जाते हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज crocodile.world.ig पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद एक बार की भी सांसे थम जाएंगी. हालांकि इस वीडियो में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि मगरमच्छ से पंगा लेना कितना भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ