Dog Video: बुल डॉग और आवारा कुत्ते में छिड़ गई जंग, लड़ाई शांत कराने में लोगों के छूटे पसीने

 
Dog Video: बुल डॉग और आवारा कुत्ते में छिड़ गई जंग, लड़ाई शांत कराने में लोगों के छूटे पसीने

Dog Video: इंसानों की लड़ाई को आपने कई बार अपने मोहल्ले में ही देखी होगी लेकिन इस बार दो कुत्तों की लड़ाई का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग भी भौचक्का रह जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बुल डॉग (Bull Dog) और आवारा कुत्ते में जंग छिड़ जाती है फिर इऩ दिनों को अलग-अलग और लड़ाई शांत कराने में लोगों के पसीने छूटे जा रहे हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो कुत्ते आपस में भिड़ जाते हैं. वहीं एक तो बुल डॉग और दूसरा आवारा कुत्ता नजर आ रहा है. वहीं बुल आवारा पर भारी पड़ रहा है जबकि गली वाला आवारा कुत्ता अपना बचाव करने में लगा हुआ है. इस दौरान बुल डॉग का मालिक उसे अलग करते-करते थक जाता है लेकिन वह उसे छोड़ नहीं रहा है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Dog Video

https://youtu.be/G8SMT4cj5nc

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर MR. Baggu ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 6 लाख 54 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं कई यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद शर्मनाक बताया है.

ये भी पढ़ें: बत्तख पर भौंकना कुत्ते को पड़ा महंगा, वीडियो देख लोग बोेले-‘जैसे को तैसा’

Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक

https://youtu.be/tOcJGEMFbLQ

Tags

Share this story