Dog Video: बत्तख पर भौंकना कुत्ते को पड़ा महंगा, वीडियो देख लोग बोेले-'जैसे को तैसा'
Dog Video: जानवरों के रोजाना कई सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुत्ता (Dog Viral Video) बत्तख पर भौंकता हुआ दिख रहा है, लेकिन बाद बत्तख में उसकी अकल थिकाने लगा देती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक कुत्ता बत्तख को कमजोर समझकर उस पर भौंकना शुरू कर देता है फिर बत्तख भी अपने ताव में आ जाती है और वह कुत्ता पर ऐसे हमला करती है जिसे देखकर वह खुद हैरान रह जाता है. बत्तख लगातार कुत्ते के चोच से वार कर घायल कर देती है.
यहां देखें Dog Video
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 3,300 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक सूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'जैसे को तैसा'.
ये भी पढ़ें: शख्स अकेले खा रहा था French Fries तभी डॉगी ने किया इशारा, बोला-‘मुझे भी खिलाओ’