Dog Video: बाथरूम की जगह किचन के सिंक में नहाने लगा डॉगी, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

 
Dog Video: बाथरूम की जगह किचन के सिंक में नहाने लगा डॉगी, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

Dog Video: जानवरों में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और वफादार कुत्ते को ही माना जाता है इसलिए लोग उसे अपने घरों की रखवाली के लिए पाल लेते हैं. इतना ही नहीं कई लोगों के घर में डॉगी (Doggy) परिवार के सदस्य की तरफ भी माना जाता है. वहीं आजकल पालतू कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें डॉगी नहाने के लिए किचन के सिंक में जाकर बैठ जाता है.

बाथरूम में कुत्तों को नहाते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किचन के सिंक में डॉगी को नहाने हुए देखा है अगर नहीं तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए इस वीडियो को देखें. वीडियो में कुत्ते को गर्मी के कारण नहाने की उचंग सवार हो जाती है तो वह बाथरूम में न जाने के वजह किचन के सिंग में जाकर नल खोलकर आराम से नहाने लग जाता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Dog Video

https://www.reddit.com/r/aww/comments/sucltf/decided_to_take_a_shower/?utm_term=1744029555&utm_medium=post_embed&utm_source=embed&utm_name=&utm_content=header

आपको बता दें कि इस वीडियो को सबरेडिट आर/ओडब्ल्यू पर पोस्ट किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं'. इस प्रकार कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Monkey Viral Video: साइकिल पर देखिए बंदर का जबरदस्त करतब 

https://youtu.be/zIi5di4KwPU

ये भी पढ़ें: डॉगी ने मस्ती भरे अंदाज में बजाया पूरा Drum Set, वीडियो देख लोग बोले-‘ये तो टॉमी बैंडवाला है’

Tags

Share this story