Dog Video: डॉगी ने स्पाइडरमैन बनकर लगाई लंबी छलांग, वीडियो देख लोग बोले-'Wow'
Dog Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई सारे वीडियोज रोजाना सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं आज एक एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के लोगों की आंखें खुली रह जा रही हैं, क्योंकि इसमें एक डॉगी स्पाइडरमैन बनकर बिना डगमगाए हुए लंबी छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्क में दो पालतू डॉगी दौड़ रहे होते हैं, तभी एक सफेद कलर का डॉगी लंबी छलांग लगाता हुआ पूरी रोड को क्रॉस कर के दूसरी तरफ आ जाता है. वहीं इस वीडियो को देखेन के बाद लोग डॉगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें Dog Video
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्विटर पर Fred Schultz नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 8,300 से अधिक लोग देख चुके हैं. व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इस वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं.
वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'Wow' तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'गजब का करतब'. इस प्रकार और भी लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ेंं: कुत्ते ने पानी वाली रबड़ लेकर मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर नहलाया, हंसते-हंसते पेट करने लगेगा दर्द!