Dog Video: डॉगी ने मस्ती भरे अंदाज में बजाया पूरा Drum Set, वीडियो देख लोग बोले-'ये तो टॉमी बैंडवाला है'

 
Dog Video: डॉगी ने मस्ती भरे अंदाज में बजाया पूरा Drum Set, वीडियो देख लोग बोले-'ये तो टॉमी बैंडवाला है'

Dog Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद पहले तो लोग हैरान रह जाते हैं फिर बाद में वह अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, वो भी काफी मजेदार है. क्योंकि इस वीडियो में एक डॉगी मस्ती भरे अंदाज में कुर्सी पर बैठकर पूरा ड्रम सैट बजा रहा है.

सबसे पहले तो आप वीडियो को देखें जिससे इस डॉगी को समझदार कह सकें. वीडियो में डॉगी के आगे पूरा ड्रम सेट रखा हुआ है. इस दौरान एक-एक कर वह सारे उपकारण बजाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं मजेदार बात ये है कि नीचे वाला ड्रम डॉगी अपनी पूछ मार कर बजा रहा होता है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/jayantrld/status/1493555187784376321

दरअसल, इस वीडियो को ट्वीटर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान भी हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 62,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं जयंत ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'ये तो टॉमी बैंडवाला है'.

Monkey Viral Video: साइकिल पर देखिए बंदर का जबरदस्त करतब

https://youtu.be/zIi5di4KwPU

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़ गए दो दरियाई घोड़े, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे

Tags

Share this story