Dog Video: बाथरूम में मजे से Shower लेता दिखा डॉगी, वीडियो देख लोग बोले-'सो क्यूट'

 
Dog Video: बाथरूम में मजे से Shower लेता दिखा डॉगी, वीडियो देख लोग बोले-'सो क्यूट'

Dog Video: कुत्ता हमेशा से ही सबसे वफादार जानवर माना जाता है इसलिए ही लोग उसे घरों में जगह देने के साथ ही अपने दिलों में भी जगह देते हैं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर डॉगी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी. क्योंकि इस वीडियो में डॉगी बड़े ही मजे से बाथरूम में नहाता हुआ नजर आ रहा है जबकि डॉगी को नहाने से काफी डर लगता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो कुत्ता बाथरूम के अंदर आराम से शावर लेता हुआ नजर आ रहा होता है फिर उसकी मालिकन उसके शरीर पर साबुन लगा देती हैं, जो कि उसके पूरे शरीर पर रंगड़ा जाता है. इसके बाद मालिकन दोबारा से डॉगी को सावर देकर नहलाकर कपड़े पहना देेती हैं. देखिए वीडियो...

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज Golden Retriever पर शेयर किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 1 लाख 82 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'ओह माई गॉड, यह डॉगी कितना क्यूट है'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'चेहरे को इतनी जोर से रगड़ने की जरूरत क्यों है? खासकर साबुन से'. फिर तीसरे यूजर ने लिखा है कि 'बेचारा कुत्ता, हिलने-डुलने से डरता है और साथ ही तुम उसकी आँखों में साबुन लगाते हो'. इस प्रकार कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.

Python Attacks Dog| सांप की जकड़ में फंसा कुत्ता| कमज़ोर दिल वाले न देखें

https://youtu.be/HOSeYMY5PwM

ये भी पढ़ें: सांप को छेड़ना खरगोश को पड़ गया महंगा, देखिए दोनों की खौफनाक लड़ाई

Tags

Share this story