Dog Video: Haww! डॉगी ने खोल दी लड़की के ब्रा की डोर, वीडियो देख लोग बोले-'ये तो बहुत...'

 
Dog Video: Haww! डॉगी ने खोल दी लड़की के ब्रा की डोर, वीडियो देख लोग बोले-'ये तो बहुत...'

Dog Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि सभी को हैरान कर देते हैं. वहीं आजकल डॉगी (Doggy Viral Video) की गंदी हरकत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें वह एक लड़की का ब्रा खोल देता है.

हालांकि लड़की को इस बात की जानकारी होती है कि डॉगी उसके ब्रा की डोर को खोल रहा है. फिर आखिर में लड़की ओप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं.

देखें Dog Video

दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर beautiful_nature_daily01 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'मजे ले गया कुत्ता'.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बुल डॉग और आवारा कुत्ते में छिड़ गई जंग, लड़ाई शांत कराने में लोगों के छूटे पसीने

Tags

Share this story