Dog Video: लड़ाई में मुर्गे ने कुत्ते की हवा कर दी टाइट, सोशल मीडिया पर छा रहा वीडियो

 
Dog Video: लड़ाई में मुर्गे ने कुत्ते की हवा कर दी टाइट, सोशल मीडिया पर छा रहा वीडियो

Dog Video: कुत्ते और बिल्ली तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मुर्गे और कुत्ते की भयंकर लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्योंकि इसमें मुर्गा कुत्ते को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. मुर्गा इतना बहादुर है कि उसने कुत्ते की दवा टाइट कर दी है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी काफी हैरान हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक कुत्ता मुर्गे पर भौंकने लग जाता है फिर मुर्गा उस पर हमला कर देता है तो कुत्ता जमीन पर डर के मारे लेट जाता है. इसके बाद मुर्गा फिर हमला कर देता है तो कुत्ते की सांसे थम जाती हैं.

यहां देखें Dog Video

https://youtu.be/hoJQ_C3gvzw

आपको बता दें कि इस वीडियो को NJK Animal Documentary के पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं इस वीडियो को अब तक 57 लाख 77 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘अब हम मान गए कि पक्षी डायनासोर से विकसित हुए हैं’. दूसरे ने लिखा है कि 'वैसे ये मुर्गियां मुर्गी पालने वाली नहीं हैं'. इस प्रकार कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक

https://youtu.be/tOcJGEMFbLQ

ये भी पढ़ें: बाघ की वेशभूषा में इस व्यक्ति ने कुत्तों के साथ किया गंदा मजाक, देखें वीडियो

Tags

Share this story