Dog Video: कुत्ते ने पानी वाली रबड़ लेकर मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर नहलाया, हंसते-हंसते पेट करने लगेगा दर्द!

 
Dog Video: कुत्ते ने पानी वाली रबड़ लेकर मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर नहलाया, हंसते-हंसते पेट करने लगेगा दर्द!

Dog Video: कुत्ते को हमेशा से ही वफदार जानवर माना जाता है जिसके कारण ही लोग उसे अपने घरों में भी पाल लेते हैं. इतना ही नहीं कई डॉगी तो ऐसे होते हैं जो कि बड़े ही समझदार और शरारती भी होते हैं. वहीं इन दिनों एक ऐसे ही शरारती डॉगी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मालिक के साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉगी अपने मुंह में पानी वाली रबड़ दबाकर अपने मालिक को दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वह अपने मालिक के पीछे लगातार भागकर उन्हें पानी से भिगा देता है, जिससे वह पूरी तरह से गीले हो जाते हैं. काफी देर तक डॉगी उन्हें पार्क में सुबह के समय जॉगिंग करवा देता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Dog Video

https://twitter.com/buitengebieden_/status/1505518012459270146

बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Buitengebieden नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान ररह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इस वीडियो को कितना पसंद कर
रहे हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं कई यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'परफेक्ट’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘वाह…बहुत खूब’.

ये भी पढ़ें: कौए ने कुत्ते के चोच मारकर फोकट में ले लिया पंगा, फिर डॉगी ने ऐसे लिया बदला

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान

https://youtu.be/2xsi_wFITr4

Tags

Share this story