Dog Video: शख्स ने कुत्ते के साथ किया ऐसा मजाक, डॉगी की हवा हो गई ढीली, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

 
Dog Video: शख्स ने कुत्ते के साथ किया ऐसा मजाक, डॉगी की हवा हो गई ढीली, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Dog Video: हरकती लोग कभी भी किसी के साथ मजाक कर देते हैं, जिससे सामने वाला एकदम डरा जाता है. वहीं आज एक डॉगी (Dog Viral Video) का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, क्योंकि एक डॉगी पानी में कुछ सूंग रहा होता है तभी पीछे एक शख्स उसे पकड़ लेता है इतने में ही डॉगी को हवा ढीली हो जाती है. साथ ही इतनी तेजी के साथ उछलता हैै मानो उस पर कोई समस्या आन पड़ी हो.

देखिए Viral Video

दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर beautiful_nature_daily01 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बुल डॉग और आवारा कुत्ते में छिड़ गई जंग, लड़ाई शांत कराने में लोगों के छूटे पसीने

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान

https://youtu.be/2xsi_wFITr4

Tags

Share this story