Dog Video: शख्स अकेले खा रहा था french fries तभी डॉगी ने किया इशारा, बोला-'मुझे भी खिलाओ'

 
Dog Video: शख्स अकेले खा रहा था french fries तभी डॉगी ने किया इशारा, बोला-'मुझे भी खिलाओ'

Dog Video: कुत्ते और बिल्ली के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं क्योंकि लोगों में इनकी लोकप्रियता ज्यादा रहती है. वहीं इन दिनों पालतू डॉगी का एक बड़ा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इसमें डॉगी का मालिक अकेले बैठकर फ्रेंच फ्राइज खा रहा होता है. तभी डॉगी भी उसे खाने के लिए इशारा करने लग जाता है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें डॉगी टेबल के पास जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान एक शख्स कुर्सी पर बैठे हुए टेबल पर फ्रेंच फ्राइज रखे हुए है और वह आराम से खा रहा होता है तभी कुत्ता भी इशारा कर कहता है कि उसे भी फ्रेंच फ्राइज खिलाओ. फिर जब शख्स उसे बिना सॉस के वह खिलाता तो वह मना कर देता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Dog Video

बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goldensfriend ने पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 24 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'स्मार्ट डॉग’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'ये तो बहुत होशियार कुत्ता है'. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

ये भी पढ़ें: नदी में डूब रही थी गिलहरी तभी कुत्ते ने ली होरी की तरह एंट्री, देखिए वीडियो

Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक

https://youtu.be/tOcJGEMFbLQ

Tags

Share this story