Dog Video: नदी में डूब रही थी गिलहरी तभी कुत्ते ने ली होरी की तरह एंट्री, देखिए वीडियो
Dog Video: इंसानों की तरह ही जानवरों में भी एक दूसरे के लिए काफी ममता होती है. अगर कोई जानवर मुसीबत में हो तो दूसरा जानवर उसे अपनी शरण दे देता है. वहीं इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग वाकई में हैरान रह जा रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में एक कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बिना ही नदी में छंलाग लगा देता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता पानी वाली बोट पर सावर होता है. इस दौरान उसकी निगाह गिलहरी पर पड़ जाती है तो वह बिना डरे हुए नदी में छलांग लगा देता है और गिलहरी के पास पहुंच जाता है फिर वह भी कुत्ते के चेहरे पर लिपट जाती है. इसके बाद कुत्ता पानी से बाहर निकलकर उसके प्राण बचा लेता है.
यहां देखें Dog Video
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Susanta Nanda IF ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि' कुत्ता कूदता है और जीवन को बचाता है एक गिलहरी जो डूब रही थी, किसी के जीवन में कोई फर्क नहीं'. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक
ये भी पढ़ें: बलशाली गैंडे से बिना डरे लड़ पड़ा डॉगी, वीडियो देख लोग बोेले-‘ये बेवकूफी है’