Viral Video: डॉग की वफादारी छू लेगी आपका दिल, दिव्यांग मालिक का सहारा बना बेजुबान

 
Viral Video: डॉग की वफादारी छू लेगी आपका दिल, दिव्यांग मालिक का सहारा बना बेजुबान

Viral Video: जानवरों और इंसानों के बीच एक बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक कुत्ते की वफादारी लोगों का दिल जीत रही है. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि कुत्ते भी इंसानों के प्रति संवेदनाएं रखते हैं और उनकी मदद करते हैं. वीडियो में एक कुत्ते को अपने दिव्यांग मालिक की मदद करते देखा जा रहा है, जो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है।

वीडियो में दिल छू लेने वाला पल 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा हुआ है। इस व्हीलचेयर को उसका पालतू कुत्ता पीछे से धक्का लगा रहा है। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि, ट्रैफिक लाइट जब लाल होती है तो कुत्ता झट से अपने मालिक को लेकर वहां खड़ा हो जाता और जैसे ही ट्रैफिक लाइट लाल से हरी होती है, वो फौरन धक्का मारकर मालिक को सड़क पार ले जाता है. कुत्ते का यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cctv_idiots/status/1556589659945328641?s=20&t=iyDledoNKCFnbzN7o1LBPg

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 4.57 लाख बार देखा जा चुका है।  वहीं 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Clean Teeth Tips: मोतियों जैसे चमकेंगे आपके दांत, कीचन में रखी ये चीज को करें ऐसे इस्तेमाल

Tags

Share this story