गाजियाबाद : युवकों ने रात में हाईवे पर मचाया हुड़दंग, पुलिस ने काटा 20,000 का चालान !

 
गाजियाबाद : युवकों ने रात में हाईवे पर मचाया हुड़दंग, पुलिस ने काटा 20,000 का चालान !
उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर रात के वक्त हाईवे पर कुछ युवकों को कानून ताक पर रखते हुए हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया. दरअसल रात में हाईवे पर सफ़ेद रंग की धीमी स्पीड में चलती हुई इनोवा कार के ऊपर कुछ युवकों का डांस करने और शोर मचाने का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार लोकेश राय ने ट्विटर पर शेयर करते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस से मामले का संज्ञान लेने और तत्काल कार्यवाही की मांग कर डाली. पत्रकार लोकेश राय ने इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "हाइवे पर हुड़दंग, वीडियो लालकुआं के पास DME एक्सप्रेस वे की है UP14CS3223 कार की छत पर युवक खड़े हो डांस कर रहे है. आज से ही टोल वसूली शुरू हुई है, अतिसुरक्षित हाइवे पर सैकड़ो कैमरे सर्विलांस के लिए लगे है. लेकिन पुलिसिया कार्यवाई कोई नही." [embed]http://twitter.com/lokeshRlive/status/1509951828074835973[/embed] गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पत्रकार लोकेश राय के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "श्रीमान जी ट्वीटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20000 रू0 की चालानी कार्यवाही की गई." https://twitter.com/Gzbtrafficpol/status/1509968414923964416 ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घटना तब सामने आई जब देश में 1 अप्रैल 2022 से नए ट्रैफिक रूल्स लागू किए जा चुके हैं. ऐसे में कानून को ठेंगा दिखते हुए कुछ अमीर युवकों ने अपनी जान को खतरे में डालते हुए धीमी स्पीड में इनोवा कार को चलवाते हुए उसके ऊपर खड़े होकर डांस किया. इस मामले में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नए ट्रैफिक रूल्स के तहत 20 हज़ार रुपये का भारी जुर्माना ठोक डाला. ट्रैफिक पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की लोगों ने तारीफ भी की है.

यह भी देखें : Sri Lanka Crisis: इन 5 मुख्य कारणों से कंगाल हुआ श्रीलंका! भारत से ले चुका है इतने करोड़ का कर्जा

Tags

Share this story