खूंखार शेर को जिराफ से मिली मात, वीडियो देख लोगों ने कहा - 'सबका टाइम आता है', देखिए ये viral video
Animal viral video: सोशल मीडिया पर अक्सर हम जानवरों की वायरल हुई वीडियो देखते हैं, जिसमें दिखाया जाता है, कि कैसे जानवर अपनी शरारतों से लोगों का मनोरंजन करते हैं. अधिकतर लोगों द्वारा इस तरह की वीडियो को काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन कभी कभार जानवरों खासकर जंगल के राजा शेर की कुछ ऐसी वीडियो भी देखने को मिलती है, जो काफी खूंखार होती हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते है. हाल ही में वायरल हुई इस वीडियो ने भी लोगों को हैरत में डाल दिया है.
वायरल हुई इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जंगल के राजा शेर को एक जिराफ ने मात दे दी है. हालांकि ऐसा कम ही होता है कि कोई जानवर शेर की गिरफ्त से बच जाए. खासकर शेर के झुंड से बचकर निकलना बड़ी बात है. लेकिन जिराफ ने कैसे शेर को पटखनी देते हुए खुद की जान बचाई, इस वीडियो में यही दिखाया गया है.
वीडियो के मुताबिक, जिराफ जोकि एक जंगल में खड़ा होता है कि सामने से शेरों का झुंड आता दिखाई देता है. इसके बाद सारे शेर मिलकर जिराफ का शिकार करने की कोशिश करते हैं. जिसके लिए एक शेर कभी जिराफ की पीठ पर बैठ जाता है, तो कभी किनारे से जिराफ पर हमला करता है . लेकिन लाख कोशिश के बाद जिराफ अपने आपको बचा लेता है और शेर को अपनी पीठ से गिरा देता है. जिसके बाद जिराफ मौका मिलते ही शेरों को चखमा देकर भाग जाता है .
वीडियो में यह नजारा देखकर लोग इस पर कई तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जंगल की दुनिया में कब, कौन और किसे पस्त कर दे, कुछ नहीं कहा जा सकता. एक यूजर ने लिखा कि देखो, सबका समय आता है. शेर और जिराफ का यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है और लगातार शेयर भी किया जा रहा है.