Hen Vs Snake Video: कहते हैं कि चाहे जानवर हो या इंसान लेकिन जब बात अपने बच्चों पर आती है तो एक मां किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. आज हम आपको एक मुर्गी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो अपने बच्चों को बचाने के लिए एक जहरीले सांप से भिड़ गई. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक मुर्गी और एक साहब के बीच कैसी घमासान लड़ाई हो रही है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गी और सांप के बीच लड़ाई हो रही है. दरअसल सांप मुर्गी के बच्चों पर हमला करने जा रहा था लेकिन मुर्गी ने सांप को ऐसा करने नहीं दिया और वह उस से लड़ बैठी. दोनों के बीच ऐसी जबरदस्त लड़ाई हुई लेकिन आखिर में मुर्गी ने अपने बच्चों को बचा ही लिया और सांप को मात दे दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज one Earth one life पर देख सकते हैं. वीडियो में अब देख सकते हैं कि मुर्गी और सांप के बीच कैसी जबरदस्त लड़ाई हो रही है. जब बात अपने बच्चों पर आती है तो एक मां किसी से भी लड़ जाने को तैयार हो जाती है इस वीडियो में भी मुर्गी अपने बच्चों के लिए सांप से लड़ गई.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ