Viral Jokes: लड़के ने पूछा- 'तू WhatsApp पर है क्या'? लड़की का जवाब हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देगा
Viral Jokes: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा.
1. दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
टिल्लू- देश में चोरों को अंजाम तक पहुंचाने वाले पुलिसवालों की कमी क्यों हो गई है ?
मौंटी- सभी के सभी क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में चले गए हैं…
टिल्लू- वो एक्टर होते हैं ढक्कन.
2. बब्लू लाइब्रेरी जाकर पूछता है-
आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या…?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा -
वापस करने कौन आएगा भाई…!
3. एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं…
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!
किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'
और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे'…!
4. बॉस ने जोक सुनाया
पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए सोनू के…
बॉस ने पूछा - तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या…?
सोनू बोला - सर, मेरा सेलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है…!
5. लड़का- तू Whatsapp पर है क्या ?
लड़की- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
लड़का- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?
लड़की- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।
लड़का- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?
लड़की- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…
लड़का- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?
लड़की- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…
ये भी पढ़ें: हथिनी के बच्चे पर घात लगाकर बैठ रहे शेर और शेरनी, देखिए फिर कैसे किया अटैक