kanpur: शादी के बाद भी पत्नी का चल रहा था अफेयर, फिर पति ने तलाक देकर 'प्रेमी' को सौंपा
पत्नी और पत्नी का रिश्ता बड़ा ही खूूबसूरत होता है क्योंकि यहां से व्यक्ति के जीवन की एक नई शुरुआत होती है. वहीं आज के समय में कई रिश्ते ऐसे हो जाते हैं जिसमें लड़के या लड़की की मर्जी नहीं होती है. जिसके कारण शादी के बाद दोनों पक्षों को दिक्कत आती है. ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर (kanpur) शहर का सामने आया है. लड़की ने बिना मन के पंकज के युवक से शादी कर ली लेकिन वह प्रेम पिंटू से करती थी. फिर जब पति को इस बारे में पता चला को उसने बहुत सी समझदारी का निर्णय लिया. पति ने सभी के घर वालों की सहमति से अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे आजाद कर प्रेमी को सौंप दिया.
दरअसल, कानपुर के जिले बर्रा-8 थाना क्षेत्र का यह मामला है. मिली जानकारी के मुताबिक 2 मई को पंकज शर्मा की शादी भौती प्रतापपुर निवासी लड़की कोमल से हुई थी. दोनों की शादी हो जाने के बाद कुछ समय तक पति समझ नहीं पाया. बाद में गौर किया तो देखा कि उसकी पत्नी कोमल काफी परेशान सी रहती है. फिर जब पंकज घर से चला जाए तो उसकी पत्नी चुपके से किसी व्यक्ति से बात करने लगे और काफी खुश हो जाए.
शादी होने के छह महीने बाद तक ऐसा ही चलता रहा. फिर एक दिन पति पंकज को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पत्नी से पूछा लेकिन उसने नहीं बताया फिर जब पंकज से तेजी के साथ पूछा तो पत्नी कोमल ने बताया है कि जब वह 9वीं क्लास में पढ़ाई करती थी, तब से ही वह सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू के प्यार में पड़ गई थी. वहीं शादी से पहले उसने ये बात घर वालों को बताई पर उन्होंने मेरी जबरदस्ती शादी करा दी.
तीनों परिवारों की अनुमति पर शादी के लिए बनी सहमति
फिर पति ने काफी हिम्मत जुटाई और अपने घर वालों को पूरी बात बताई. इसके बाद यह मामला आशा ज्योति केंद्र पहुंच गया. फिर पति पत्नी और प्रेमी के घर वालों को एक ही जगह पर बुलाया गया. वहां पर पति के साथ सभी लोगों की इजाजत से कोमल की शादी पिंटू से कराने की बात हुई.
फिर शुक्रवार को पंकज ने अपनी पत्नी को पहले तो तलाक दिया इसके बाद उनकी शादी के लिए सरकारी संस्था आशा ज्योति केंद्र में सारे पेपर तैयार करवाए. वहीं दुल्हन ने अपनी शादी का क्रेडिट पंकज को दिया है. इस शादी के हो जाने के बाद प्रेमी ने कहा कि उन्होंने इस शादी के सपने देखना ही छोड़ दिया था. जब से कोमल की शादी हुई थी, उन्हें सबकुछ खत्म लग रहा था, लेकिन अब जब फिर उन्हें अपना प्यार मिला है, वे काफी प्रसन्न हैं.
Alia Bhatt बनेंगी कपूर खानदान की बहु? एक्ट्रेस की माँ ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें: 11 सफेद बाघों के सामने आकर बैठ गया ये निडर टूरिस्ट, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ