knowledge facts: क्या आप जानते हैं हर साल करेंसी के कितने नोटों की होती है छपाई? यहां जानिए सबकुछ

 
knowledge facts: क्या आप जानते हैं हर साल करेंसी के कितने नोटों की होती है छपाई? यहां जानिए सबकुछ

knowledge facts: भारत में सबसे बड़ी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही एक ऐसी बैंक हैं जिसका पास सबसे अधिक मात्रा कैश रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो करेंसी के नोट आप अपनी जेब रखकर घूम रह हैं ये नोट कहां और कैसे छपते हैं. अगर नहीं तो आइए बताते हैं एक अनसुना फैक्ट...

भारत में केवल 4 जगहों पर करेंसी के नोटों की छपाई होती है जिसमें मध्यप्रदेश का देवास, महाराष्ट्र का नाशिक शहर, कर्णाटक का मैसूर और पश्चिम बंगाल का सालबोनी शहर शामिल है. रिज़र्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार भारत में हर साल 2 हज़ार करोड़ वर्थ के करेंसी नोट्स की प्रिंटिग की जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now
knowledge facts: क्या आप जानते हैं हर साल करेंसी के कितने नोटों की होती है छपाई? यहां जानिए सबकुछ

ऐसे होती है करेंसी के नोटों की छपाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक स्विट्ज़रलैंड स्थिक कंपनी सिकपा नोट पर लगने वाली इंक की मैन्युफैक्चरिंग करती है. साथ ही करेंसी में इस्तेमाल होने वाला पेपर भी बहार से आता है. हालांकि होशंगाबाद में एक सिक्योरिटी पेपर मिल है जिससे काफी सप्लाई होती है.

जानकारी के अनुसार पहले नोट के पेपर को एक मशीन वॉटरमार्क करती है फिर इस पर छपाई की जाती है. इसके बाद बैंक नोट्स में चमकीले रेशे डाले जाते हैं जो uv लाइट में साफ़ दिखते हैं. फिर नोट को एक नंबर दिया जाता है और टेस्टिंग के बाद यह नोट आरबीआई इस नोट को बैंक को बांट देती है.

ये भी पढ़ें: आ गई मौज!समय भी कम पैसा भी डबल? पैसों की हो जाएगी बौछार- जल्द करें ये काम

Tags

Share this story