Kutte Ka Video: दुनिया में अलग-अलग प्रकार के कुत्ते (Dog Viral Video) पाए जाते हैं और हर कुत्ते की ब्रीड अलग होती है. कुत्ते काफी वफादार जानवर होते हैं और सबसे ज्यादा लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी शेर से भी बड़ा कुत्ता देखा है? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक औरत ने शेर से भी बड़ा कुत्ता पाला हुआ है. इस कुत्ते का साइज देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक औरत बड़े से बर्तन में इस शेर से भी बड़े कुत्ते को खाना खिला रही है. कुत्ते का साइज इतना बड़ा है कि वह बैठे हुए भी औरत की हाइट को मैच कर रहा है. कुत्ते के गले में काफी मोटी जंजीर बंधी हुई है और इस कुत्ते को देखने के बाद एक पल को आप भी हैरान रह जाएंगे कि यह कुत्ता है या कोई बब्बर शेर.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप one earth one life नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं. कुत्ते का यह साइज देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. अगर यह कुत्ता आपके पास हो तो आपको किसी जानवर से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका साइज इतना बड़ा है कि यह शेर को भी डरा दे.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’