3,000 काले हिरणों ने जब पार की सड़क तो भौचक्का रह गए लोग, पीएम बोले-'Excellent'

 
3,000 काले हिरणों ने जब पार की सड़क तो भौचक्का रह गए लोग, पीएम बोले-'Excellent'

गुजरात (Gujrat) का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. गुजरात के भावनगर ब्लैक बग नेशनल पार्क में लगभग 3,000 काले हिरण सड़क पार कर रहे हैं. हिरण के इस झुंड को देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर कर काफी तारीफ की है.

दरअसल, गुजरात इनफार्मेशन(Gujrat Information) ने अपने ट्वीटर पर कल एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भावनगर के ब्लैकबक नेशनल पार्क में 3,000 से अधिक काले हिरण सड़क पार करते देखे जा रहे हैं. इस सीन को देखने के बाद कोई भी आश्चर्यचकित रह सकता है. गौर करने वाली बात है कि इस वीडियो को अब तक नौ लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/InfoGujarat/status/1420277621116473347

वहीं काले हिरण के झुंड के इस वीडियो को देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया है. उन्होंने इस अद्भुत नजारे को देखने के बाद शेयर किया और लिखा है 'बहुत बढ़िया'. आपको बता दें कि काले हिरण या ब्लैक बक को इंडियन एंटेलोप भी कहा जाता है जो कि केवल भारत, पाकिस्तान और नेपाल में पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दो मुंह वाले सांप ने ऐसे किया चूहों का शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Tags

Share this story