Punjabi robot: सरकारी टीचर ने पंजाबी बोलने वाला समझने वाला बनाया रोबोट, जानें यहां

 
Punjabi robot: सरकारी टीचर ने पंजाबी बोलने वाला समझने वाला बनाया रोबोट, जानें यहां

 सरकारी स्कूल के एक अध्यापक ने पंजाबी बोलने और समझने वाला दुनिया का पहला रोबोट बनाया है. यह रोबोट जालंधर के हाईस्कूल के कंप्यूटर अध्यापक हरजीत सिंह ने बनाया है इसका नाम 'सरबंस कौर' रखा गया है. इस रोबोट को बनाने में करीब 50 हजार रूपये खर्च हुए. जालंधर के गांव रोहजड़ी (Rohjari, Jalandhar) स्थित सरकारी हाईस्कूल के अध्यापक ने इसे 7 महीने में तैयार किया है.

यह रोबोट उसका नाम सरबंस कौर लेने पर एक्टिव होता है और फिर पंजाबी में सवाल पूछने पर जवाब भी इसी भाषा में देता है. शुरुआत में सत श्री अकाल से लेकर अब रोबोट गुरबाणी भी सुनाता है.

हरजीत सिंह ने बताया कि अध्यापक होने के नाते वह चाहते थे कि बच्चों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आसानी से समझ आ जाए. इसके लिए उन्होंने कनाडा (Canada) में हुई इसी तरह की कोशिश का उदाहरण लेते हुए पंजाबी में सरबंस नाम की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तैयार की थी. इसी दौरान कोविड की वजह से लॉकडाउन हो गया. कामयाबी मिलती है तो इच्छा बढ़ती जाती है, इसी वजह से उन्होंने रोबोट बनाने के बारे में सोचा. शुरुआत में लॉकडाउन व बाद में रात के वक्त काम कर इसे तैयार किया.

WhatsApp Group Join Now

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तैयार करने के लिए उन्होंने अंग्रेजी के शब्दों को पंजाबी में अनुवाद किया. इसी लैंग्वेज के आधार पर उन्होंने रोबोट तैयार किया तो फिर यह सवाल आया कि रोबोट को आवाज कौन देगा. चूंकि रोबोट का स्वरूप एक महिला का था, इसलिए उनकी पत्नी जसप्रीत कौर ने यह जिम्मेदारी ली. पहले उन्होंने पत्नी जसप्रीत की आवाज रिकॉर्ड की. फिर उसमें थोड़ा सुधार करने के बाद रोबोट में फीड कर दिया.

हरजीत सिंह के मुताबिक सरबंस कौर रोबोट में हम जो भी फीड करना चाहें, कर सकते हैं. एक बार उसमें यह बातें फीड करने के बाद जब भी उससे पूछा जाता है तो वह अपने डेटाबेस से उसका सही उत्तर ढूंढता है और फिर सामने वाले को जवाब देता है.

यह भी पढें:


Viral Photo: इंसानी चेहरे वाली बेबी म्यूटेंट शार्क, देखने के लिए उमड़ रही भीड़

Tags

Share this story