वायरल सॉग 'Bachpan ka Pyar' ने विदेश में मचाई धूम, देखें Ricky Pond का धमाकेदार डांस
छत्तीसगढ़ के नन्हे सहदेव (sahadev) का गाना ‘जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी धूम मचा रहा है. इस गाने पर लोग इंस्टाग्राम पर काफी रील्स बना रहे हैं. वहीं अब अमेरिका के रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) जो कि ‘डांसिंग डैड’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने इस गाने पर जबरदस्त डांस कर फैंस का दिल जीत लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
दरअसल, बादशाह द्वारा रीमिक्स किए गए इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं रिकी पॉन्ड ने आज एक डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिकी ने इस गाने पर काफी जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'यकीन नहीं होता कि मैंने अभी क्या किया, बस थोड़ी मस्ती'.
छत्तीसगढ़, सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहने वाले सहदेव कुमार दिरदो जो कि एक स्कूल टीचर हैं. उन्होंने साल 2019 में यह बच्चों को पढ़ने के दौरान एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसमें नन्हें सहदेव ने गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को जब सिंगर और रैपर बादशाह ने देखा तो उन्होंने इस बच्चे को मिलने के लिए बुलाया. फिर बादशाह ने इस गाने का रीमिक्स बना दिया. जिसके बाद से इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दो मुंह वाले सांप ने ऐसे किया चूहों का शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो