कबूतर और कुत्ते की दोस्ती देखकर पिघल जाएगा आपका दिल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
इंटरनेट पर जानवरों के हर दिन कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं जिसमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद जनता का दिल पिघल जाता है. इसके अलावा कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर कबूतर और कुत्ते का ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है जिसके देखने के बाद शायद आप यही कहेंगे कि ऐसी दोस्ती कहीं नहीं देखी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर कुत्ता बड़े ही आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है. वहीं मजे की बात ये है कि कुत्ते के साथ ही कबूतर भी आराम फरमा रहा है. इस दौरान कुत्ता अपना एक पैर कबूतर के ऊपर रख देता है तो वह उसे हटाने के लिए प्रयास करता है लेकिन हटा नहीं पाता है. जबकि कबूतर कुत्ते के चोच भी मारता है लेकिन कुत्ता टस से मस नहीं होता है. इन दोनों की दोस्ती को देखकर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
वीडियो को खूब मिले रहे व्यूज
वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो में कैप्शन लिखा है कि 'सच्चा प्यार हाथ थामे है'. वहीं इस वीडियो पर लो जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘कितनी प्यारी दोस्ती है.’
इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘इंसानों की तरह जानवर भी हर बात को समझते हैं और सभी के लिए अपना प्यार दर्शाते हैं’. इसके अलावा तीसरे यूजर ने कमेंट किया है, ‘हाय! ये दोस्ती बेहद ही खूबसूरत है’ इस वीडियो को अब तक पांच हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: बस के नीचे दबने के बाद भी बाइक सवार निकल आया सुरक्षित, लोग बोले-‘ये है चमत्कार’