comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलSher Aur Bhalu Ki Ladai: अरे दादा रे! शेर ने अचानक भालू पर कर दिया हमला, फिर दोनों के बीच हुई घमासान लड़ाई

Sher Aur Bhalu Ki Ladai: अरे दादा रे! शेर ने अचानक भालू पर कर दिया हमला, फिर दोनों के बीच हुई घमासान लड़ाई

Published Date:

Sher Aur Bhalu Ki Ladai: शेर जंगल का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और शेर अपने शिकार को कभी भी नहीं छोड़ता भालू भी काफी खूंखार जानवर है और भालू भी अपने शिकार को जान से मार कर ही दम लेता है. क्या हो जब यह दोनों खतरनाक शिकारी आपस में टकराएं? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शेर और भालू आपस में लड़ रहे हैं.

वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कि एक शेर अचानक भालू पर हमला कर देता है. फिर दोनों के बीच में लड़ाई शुरु होती है कभी शेर भालू पर हमला करता है तो कभी भालू शेर पर. दोनों ही शरीर में एक दूसरे के बराबर है और ताकत में भी. शेर और भालू की यह तमाशा लड़ाई काफी देर तक चलती है लेकिन कोई भी एक दूसरे से हार नहीं मानता.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One earth one life पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दोनों ही जंगल के बीएफ खतरनाक शिकारी हैं और जब दोनों आपस में टकराए तो दोनों एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...