Sher Ka Video: जंगली जानवरों से आप जितना दूरी बनाए रखें उतना ही सही होता है. लोग कभी-कभी मजाक में जंगली जानवरों की इतना करीब चले जाते हैं कि बाद में उन्हें पछतावा होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक औरत कार की खिड़की से शेर की वीडियो बना रही है और देखते ही देखते शेयर मुंह से कार का दरवाजा खोल देता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक औरत कार के अंदर बैठी हुई है और बाहर कई सारे शहर बैठे हैं. औरत घर की खिड़की से शेर की वीडियो बना रही है और देखते-देखते शेर कार के पास आ जाता है और अपने मुंह से कार का दरवाजा खोल देता है. औरत जल्दी से फोन छोड़कर कार का दरवाजा बंद कर लेती है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One earth one life पर देख सकते हैं. जैसे ही शेर कार का दरवाजा खोलता है औरत बड़ी तेजी में उसे बंद कर लेती है. अगर शेर गाड़ी के अंदर घुस आता तो औरत की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो को देखने के बाद थोड़ी देर के लिए आपकी भी सांसे थम जाएंगी.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’