Snake Video: जगुआर ने सेकेंडों में किया बड़े सांप का शिकार, हिम्मत वाले ही देखें वीडियो
Snake Video: कहते हैं कि जब किसी की मृत्यु निश्चित होती है तो उसे कोई बचा नहीं सकता है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जगुआर (Jaguar) नदी किनारे पानी पीने के लिए जाता है लेकिन उस दौरान ही उसकी निगाह सांप पर पड़ जाती है. आखिर में जगुआर सांप को मारकर अपनी भूख मिटाने का इंतजाम कर ही लेता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगुआर किसी नदी के किनारे अपने मूंह में सांप (Snake) को दबाए हुए नजर आ रहा है. इस दौरान सांप फड़फड़ाता रहता है लेकिन वह उसे अपने ठिकाने पर लेता है ताकि वह उसे आराम से वहां पर मार के खा सके. बता दें कि जगुआर सिंह और बाघ के बाद सबसे बड़ा जानवर है जो कि काफी शक्तिशाली होता है.
यहां देखें Snake Video
आपतो बता दें कि इस वीडियो को The Thrill & The Agony ने ट्वीट कर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों न वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘जगुआर हमेशा शक्तिशाली होता है’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘डिनर टाइम हो गया है’. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हाथ में पानी लेकर शख्स ने सांप को पिलाया तो लोग बोले-‘इसे आप न आजमाएं’, देखिए वीडियो