Snake Video: मगरमच्छ को जिंदा निगल गया अजगर, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

 
Snake Video: मगरमच्छ को जिंदा निगल गया अजगर, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Snake Video: अजगर एक ऐसा सांप होता है जिसे देखते ही लोगों की सांसे थम जाती हैं. वहीं आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी क्योंकि इस वीडियो में एक अजगर (Python) मगरमच्छ (Crocodile) को जिंदा निगल जाता है. बता दें कि अजगर सांप की नसल में सबसे विशालय माना जाता है.

इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर मगरमच्छ के मुंह को अपने मुंह में दबाए हुए है. इस दौरान मगरमच्छ जिंदा होता है और वह खुद को अजगर के चुंगल से छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन वह उसमें विफल रहता है. इसके बाद अजगर धीरे-धीरे कर के मगरमच्छ को पूरा खा जाता है. इसलिए अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस वीडियो को न देखें.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Snake Video

https://youtu.be/dVRhRzE_AkQ

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर ojatro नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 15 करोड़ 35 लाख 45 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'वाकई यह वीडियो ईमानदारी से चौंकाने वाला है' बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं.

Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक

https://youtu.be/tOcJGEMFbLQ

ये भी पढ़ें: खुदाई में निकला लंबा-चौड़ा सांप तो टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू, दिल थाम के देखें वीडियो

Tags

Share this story