Snake Video: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ
Snake Video: बाज को बड़ा ही शातिर पक्षी माना जाता है क्योंकि इसकी निगाहेें काफी तेज होती हैं इसलिए यह शिकार करने में भी बड़ा ही माहिर होता है. वहीं इन दिनों बाज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह जहरीले सांप (Eagle Viral Video) को अपने पंजे के नीचे दबाए हुए है. जिसके कारण सांप फड़फड़ाता रहता है. इतना ही नहीं बाज सांप के चोच मारकर उसे मारना का भी प्रयास करता रहता है. इसलिए इस वीडियो को कमजोर दिल वाले लोग न ही देखें
देखें Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 3,900 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हाय दईया! मगरमच्छ के मुंह में दे दिया इस शख्स ने अपना पूरा हाथ, देखिए डरावना वीडियो