Snake Video: शख्स ने धीरे से सांप के ले लिया 'चुम्मा', देखिए फिर नाग ने कैसे दिखाई गुस्सा
Snake Video: कहते हैं कि जानवरों के साथ कभी छेड़छेाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह अक्सर बारी पड़ जाती हैं. वहीं इन दिनों सांप (Snake Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक व्यक्ति को सांप के चुम्मा लेने का शौक चढ़ जाता है जिसे वह पूरा कर के मानता है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखिए जिसमें एक व्यक्ति सांप के पीछे से आता है और वह धीरे से उसके सिर पर किस कर लेता है, जिस पर सांप भड़क जाता है. इतना ही नहीं यह शख्स दोबारा से किस करने लग जाता है लेकिन फिर सांप समझ जाता है कि उससे कोई प्यार कर रहा है.
यहां देखें Snake Video
गौरतलब है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज snakebytestv पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 6,700 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बता दें कि इस पेज पर अलग-अलग जानवरों के कई वीडियोज शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: दो मुंह वाले सांप केे साथ कैसे मस्ती कर रही ये महिला, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली