Snake Video: सांप ने अपने मुंह में कसके दबा ली मेंढक की टांग, देखिए फिर कैसे बची जान

 
Snake Video: सांप ने अपने मुंह में कसके दबा ली मेंढक की टांग, देखिए फिर कैसे बची जान

Snake Video: कहते हैं कि जब प्राण संकट में हो तो दिमाग अपने आप ही काम करने लग जाता है फिर वह इंसान हो या जानवर. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर सांप और मेंढक (Frog) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक सांप ने अपनी भूख मिटाने के लिए मेंढक को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है लेकिन वह असफल रहता है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें काले कलर का एक सांप मेंढक की टांग को अपने मुंह में कसके दबाए हुए है. इस दौरान मेंढक फड़फड़ाता रहता है लेकिन वह उसके चुंगल से नहीं निकल पाता है. कहते हैं कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है यही हुआ इस मेंढक के साथ. इसके बाद मेंढक तेजी के साथ अपनी टांग झटकता है और रफ्तार में भाग जाता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Snake Video

https://twitter.com/susantananda3/status/1510083287183937543

आपको बता दें कि इस वीडियो को Susanta Nanda IFS ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 69,000 से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. गौरतलब है कि इस पेज पर सांप के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें देखकर आप शायद रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नदी के तट पर मिला ‘सांप का कंकाल’, वीडियो देख फटी रह जाएगी आपकी आंखें

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान 

https://youtu.be/2xsi_wFITr4

Tags

Share this story