Snake Video: नागिन के लिए आपस में भिड़े दो Cobra सांप, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

 
Snake Video: नागिन के लिए आपस में भिड़े दो Cobra सांप, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Snake Video: एक अनार और दो बीमार ये कहावत आज इस मामले पर बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि यहां पर एक नागिक को पाने के लिए दो कोबरा सांप (Cobra Snake) आपस में भिड़ गए. जबकि ये बात तो लोग जानते हैं कि कोबरा को सबसे खतरनाक माना जाता है, लेकिन फिर भी ये दोनों कोबरा एक दूसरे की जान के पीछे पड़े हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो कोबरा सांप नागिन को पाने के लिए एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. इस दौरान दोनों आपस में जोरदार लड़ाई लड़ते हैं जिसे देखने के बाद कोई भी व्यक्ति डरा जाए. दोनों के बीच यह लड़ाई काफी देर तक चलती है. फिर आखिर में शाम ढलते ही दोनों शांत होकर अलग-अलग हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/7mWPeQ5RGCI

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Smithsonian Channel पर शेय किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 3,12,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इस व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह लोगों को कितना पसंद आ रहा है.

इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हौरान रह हो जाते हैं.

Python Attacks Dog| सांप की जकड़ में फंसा कुत्ता| कमज़ोर दिल वाले न देखें

https://youtu.be/HOSeYMY5PwM

ये भी पढ़ें: सांप को छेड़ना खरगोश को पड़ गया महंगा, देखिए दोनों की खौफनाक लड़ाई

Tags

Share this story