Snake Video: हाथ में पानी लेकर शख्स ने सांप को पिलाया तो लोग बोले-'इसे आप न आजमाएं', देखिए वीडियो

 
Snake Video: हाथ में पानी लेकर शख्स ने सांप को पिलाया तो लोग बोले-'इसे आप न आजमाएं', देखिए वीडियो

Snake Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा वीडियो सामने आ जाता है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है क्योंकि इसमें एक शख्स हाथ में पानी लेकर सांप को पिलाता रहा है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथ यानि चुल्लू में हरे कलर के सांप को पानी पिला रहा है. इस दौरान शख्स दूसरे हाथ में पानी की बोतल भी पकड़े हुए है जैसे-जैसे पानी कम होता जा रहा है वैसे ही वैसे वह पानी बढ़ाता जा रहा है. यानि कि इस शख्स को सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Snake Video

https://twitter.com/susantananda3/status/1501586922380021764

आपतो बता दें कि इस वीडियो को Susanta Nanda IFS ने ट्वीट कर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान रह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 14 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों न वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि 'सांप पाल रहा है'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'इसे अपने बगीचे में न आजमाएं'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रूम में अजगर के साथ खेलती नजर आई बच्ची, देखिए रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक

https://youtu.be/tOcJGEMFbLQ

Tags

Share this story