Viral Video: समुद्र किनारे उल्टा होगया था विशालकाय कछुआ, लोगों ने इस तरह की मदद, देखें वीडियो

 
Viral Video: समुद्र किनारे उल्टा होगया था विशालकाय कछुआ, लोगों ने इस तरह की मदद, देखें वीडियो

कुछ लोग जानवरों से बेइंतहा प्यार करते हैं. वे सिर्फ अपने पालतू जानवरों का ही ख्याल नहीं रखते बल्कि जहां भी उन्हे जानवर परेशानी में नजर आते हैं मदद करने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ दो शख्स ने भी किया है, जिन्होंने एक कछुए को पानी में उतरने में मदद की. समुद्र किनारे उल्टे पड़े कछुए की मदद करते इन दोनों शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर लाइफ एंड नेचर नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक विशाल समुद्री कछुआ रेत पर उल्टा हो गया है और उसका वजन इतना ज्यादा है कि वो खुद पलट नहीं सकता है. उसे समुद्र में वापस छोड़ने के लिए वहां मौजूद दो पुरुषों ने कछुए को सीधा किया और उसे धक्का देकर वापस पानी में छोड़ दिया. देखें वीडियो-

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/afaf66551/status/1431608667317719044?s=20

दोनों शख्सों की इंसानियत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. कछुए की मदद करते इन दोनों शख्स को देखकर लोगों का कहना है कि इंसान का सबसे बड़ा गुण दयालुता ही है. लोग दोनों शख्स के इस नेक काम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है जीवों पर दया करने वाले का भगवान कभी बुरा नहीं करता है. सैल्यूट है आप दोनों को. सोशल मीडिया पर वीडियो को हजारों में व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गर्भवती बिल्ली को बचाकर दो भारतीयों ने जीता दिल, खुश होकर पीएम ने दिए 10 लाख रुपये

Tags

Share this story