comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलVIDEO VIRAL: स्टेज पर दुल्हन ने किया दुल्हे के साथ ऐसा कि लोग रह गए सन्न,यहां देखें वायरल वीडियाे

VIDEO VIRAL: स्टेज पर दुल्हन ने किया दुल्हे के साथ ऐसा कि लोग रह गए सन्न,यहां देखें वायरल वीडियाे

Published Date:

VIDEO VIRAL: आजकल सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो वायरल होते रहते हैं उनमें से कुछ वीडियो शादीयों के भी होते हैं। आपको तो पता ही है कि पहले की शादीयों और अब की शादीयों में काफी अंतर आ गया है। पहले जहां दुल्हा और दुल्हन शरमाते हुए एक तरफ बैठे रहते थे वहीं आजकल दुल्हा- दुल्हन काफी मस्ती करते हैं फिर चाहे वो शादी से पहले की अन्य रस्में हो या स्टेज पर डांस करना। इसी कड़ी में आज हम लेकर आए हैं ऐसा ही एक वीडियो जिसमें दुल्हा – दुल्हन डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो (VIDEO VIRAL) में आप देखेंगे कि दुल्हन ने ऐसा डांस किया कि सबके छक्के छुड़ा दिए।

दुल्हन ने छुड़ाए दुल्हे के छक्के

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन दोनों फ्लोर पर डांस कर रहे हैं लेकिन जहां दुल्हा अपनी मस्ती में डांस किए जा रहा है वहीं दुल्हन डांस की कोशिश तो करती है लेकिन वो शर्माने लगती है। तभी कुछ देर बाद वो दूल्हे के कान में कुछ कहती है और फिर डीजे वाला भोजपुरी गाना बजा देता है।फिर क्या था उसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है। दुल्हन पूरी तरह से खुल गई और ऐसा डांस किया कि दूल्हे सहित सब पर भारी पड़ गई।

दुल्हन के डांस से हुआ VIDEO VIRAL

वीडियो में आप देखेंगे कि जिस तरह दुल्हन भोजपुरी गाने पर शानदार स्टेप्स के साथ डांस करती है वो काबिले तारीफ है।उसे देख वहां मौजूद सारे मेहमानों में खूब तालियां और सीटियां बजाईं। दूल्हा और दुल्हन के इस डांस वीडियो को vk village video नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो (VIDEO VIRAL) की लोकप्रियता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसे अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Viral Jokes 2022- संता ने लड़ाई के दौरान बीवी का मन भटकाने की निकाली नई तरकीब! सुनकर हंसी नही होगी कंट्रोल

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...