Viral Jokes: पति पत्नी से- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे, वजह जान लोट-पोट हो जाएंगे आप

 
Viral Jokes: पति पत्नी से- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे, वजह जान लोट-पोट हो जाएंगे आप

Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...

Viral Jokes: पति पत्नी से- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे, वजह जान लोट-पोट हो जाएंगे आप

Latest Viral Jokes 2022 in Hindi

1.पति: सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे.
पत्नी (खुश होकर): वह तो है लेकिन किस बात पर? 
पति: शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो. 

Viral Jokes: पति पत्नी से- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे, वजह जान लोट-पोट हो जाएंगे आप
Image credits: Amazon.in

2. मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है 'भगवान'
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति।
मम्मी बोलती है कि,
'बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर'
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे…
 

WhatsApp Group Join Now
Viral Jokes: पति पत्नी से- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे, वजह जान लोट-पोट हो जाएंगे आप

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: Viral Jokes 2022- पति ने पूछा तैयार होने में कितनी देर लगाओगी? पत्नी का जवाब सुन ठनक जाएगा माथा

Tags

Share this story