Viral Video: जरा सा भेड़ तगड़े सांड से भिड़ा, खूब देखी जा रही ये लड़ाई

 
Viral Video: जरा सा भेड़ तगड़े सांड से भिड़ा, खूब देखी जा रही ये लड़ाई

Viral Video: जानवरों की लड़ाई के वीडियो तो आपने कई सारे देखें होंगे लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर भेड़ (sheep) और सांड की जोरदार लड़ाई की वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि इस वीडियो में एक जरा से भेड़ बिना कुछ सोचे एकदम विशाल साड़ से भिड़ जाता है. फिर आखिरी तक वह अपनी लड़ाई लड़ता रहता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल कलर का सांड एक छोटे से भेड़ से लड़ाई करने के लिए उतारू हो जाता है. जबकि सांड उसे एक बार लड़ाई में हरा चुका होता है. फिर भी भेड़ ने हार नहीं मानने की सोच रखी थी चाहे जो भी हो. फिर अपना जोर लगाते हुए भेड़ सांड से भिड़ जाता है. हालांकि वह आखिरी तक सांड से जीत नहीं पाता है लेकिन भेड़ का हौसला देखकर लोग दंग रह गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildfol_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा इस वीडियो को अब तक 1,25,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों की लड़ाई के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं.

महिला ने साड़ी में किया दिल खोल कर डांस,बैंग- बैंग गाने पर लगायी आग

https://youtu.be/0FgpkbDyW8I

ये भी पढ़ें: बहादुर बैल का शिकार करने में दो शेरनियां हुईं फेल, CCTV में कैद हुआ मामला

Tags

Share this story