Viral Video: जिंदा कंगारू को अजगर ने बुरी तरह से लिया जकड़, आगे का सीन देखकर डरा जाएंगे आप!
Viral Video: कहते हैं कि सांपों की प्रजाति में कोबरा के बाद अजगर (Phthyon Viral Video) सबसे खतरनाक माना जाता है. क्योंकि इसकी पकड़ में आने के बाद भी जानवर जल्दी खुद को छुड़ा नहीं पाता है. वहीं इस बार अजगर ने एक जिंदा कंगारू को अपनी पूंछ में बुरी तरह से जकड़ लिया जिससे वह सांस तक नहीं ले पा रहा था.
इस दौरान ही कंगारू का एक साथ वहां पर आ जाता है और वह अपने दोस्त को इस हालत में देखकर अजगर से भिड़ जाता है. दूसरा कंगारू उसे अजगर से छुड़ाने के लिए काफी कोशिश भी करता है लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज wildlifeanimall पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 1600 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘कोई तो बचा लो यार’.
ये भी पढ़ें: दादा रे दादा! एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़े दो जिराफ, देखिए गर्दन को कैसे बनाया हथियार