Viral Video: गुस्साए हाथी ने मिनटों में उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
कहते हैं गुस्सा इंसान का हो या फिर जानवर का यह सभी के लिए काफी खतरनाक होता है. वहीं इंसान को तो समझाया जा सकता है लेकिन जानवरों में हाथी (Elephant) का गुस्सा सबसे खतरनाक माना जाता है क्योंकि गुस्से में हाथी को कोई भी काबू नहीं कर सकता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर गुस्साए हाथा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद आपको ऐहसास होगा कि आखिर हाथी का गुस्सा कितनी तेज होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले हाथी (Elephant) पेड़ के पास आता है और फिर वह अपनी शूड को पेड़ की एक मोटी सी डाल में फंसाकर उसे हिलाने लगता है. देखते ही देखते वह तीन बार पेड़ को हिलाता है. इसके बाद आखिर में तेजी से जोर लगाते हुए हाथी पेड़ को मिनटों में उखाड़कर फेंक देता है. फिर हाथी धीरे से सड़क पार कर के निकल जाता है. हालांकि यह पेड़ सूखा होता है इसमें पत्ते नहीं निकले होते हैं.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो खूब आ रहा पसंद
आपको बता दें कि इस वीडियो को अहमदाबाद (Ahmadabad) के रहने वाले जुबिन अशर (Zubin Ashara) ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसके बाद से हाथी के गुस्से से भरे वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि 'मार गिराना'. इस वीडियो को अब तक 200 से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं इस पर लोग अपनी प्रतिक्रयाएं भी दे रहे हैं.
दरअसल, हाथी को सबसे शांत जानवर माना जाता है क्योंकि हाथी को गुस्सा बाकी जानवरों से काफी कम आता है. लेकिन अगर किसी हाथी को गुस्सा आता है तो वह काफी नुकसान कर सकता है. कहा जाता है कि हाथी का गुस्सा इतनी आसानी से शांत नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: बीच पर योगा कर रही थी महिला, अचानक उंगली चबा गया ये जानवर! देखें