Viral Video: जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे को दिखाया फिटनेस लेवल तो लोग बोले-'ये है योगा वाली शादी'

 
Viral Video: जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे को दिखाया फिटनेस लेवल तो लोग बोले-'ये है योगा वाली शादी'

Viral Video: शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद किसी का भी मन खुश हो जाता है. वहीं आजकल जयमाला के दौरान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन दूल्हे को फिटनेस लेवल दिखाती हुई नजर आ रही हैं. जिसके कारण दूल्हा वरमाला नहीं डाल पा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी इसे क्यूट बता रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ही मौजूद होते हैं, जो कि वरमाला को लेकर काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे है. इस दौरान पहले तो दुल्हन फूलों वाली माला दूल्हे के गले में पहना देती है फिर जब बात दुल्हन के गले में माला डालने की आती है तो वह जबरदस्त मजाक कर देती है. दुल्हन माला डालने के समय एकदम पूरी तरह से झुक जाती है जिससे दूल्हा माला नहीं डाल पाता है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस वीडियो को Wedding Planning_witty Wedding के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 5,700 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'यह बहुत प्यारा है'. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'ये है असली प्यार'. तीसरे यूजर ने लिखा है कि 'योगा वाली शादी'. इस प्रकार कई लोगों ने अपने कमेंट्स किए हैं. साथ ही इस पेज पर कई सारे वीडियो भी शेयर किए गए हैं.

Ajab Gajab: 2000 रुपए के लिए बुजुर्ग ने पीया नाली का बदबूदार पानी, मौजूद लोगों ने दी शाबाशी

https://youtu.be/i9GvqpKOIqo

ये भी पढ़ें: शख्स ने महिला को ट्रेन के आगे जानबूझकर दे दिया धक्का, देखें डरा देेने वाला वीडियो

Tags

Share this story