Viral Video: बाप रे बाप! भैंस को अकेला पाकर पांच शेरनियों ने लिया घेर, आगे का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

 
Viral Video: बाप रे बाप! भैंस को अकेला पाकर पांच शेरनियों ने लिया घेर, आगे का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Viral Video: जंगल में सभी जानवर एक दूसरे का शिकार करने के लिए घूमते रहते हैं. वहीं जब बात शेर या शेरनी की तो फिर किसी भी पशु की मौत होनी निश्चत है. वहीं आजकल शेरनी (Lion Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाएगी.

दरअसल, इस वीडियो में आप देखें कि पांच शेरनियां मिलकर अकेली भैंस को पकड़ लेती हैं फिर वह एक-एक कर के भैंस को कच्चा खाने की कोशिश करने लग जाती है लेकिन भैंस अपनी जान हथेली पर रखकर खुद को बचाने का पूरा प्रयास करती है और आखिर में वह सफल भी हो जाती है.

देखें Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को फेसबुक के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कोबरा और नेवले में बीच सड़क पर हुई भयंकर उठा पटक, देखिए दोनों कैसे हैं एक दूसरे की जान के प्यासे

Tags

Share this story