Viral Video: मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जाान पर भी खेल जाती है. वहीं इस बार मां का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों के हाथ-पां फूल जा रहे हैं. दरअसल, मां और उसका बेटा अपने घर से बाहर निकल रहे थे तभी सीढ़ियों के नीचे से कोबरा सांप (Cobra Snake) गुजर रहा होता है.
इस दौरान ही बच्चा बिना देखे ही सांप पर पैर रख देता है जिससे कोबरा घबराकर पीछे हो जाता है. इतने ही ही वह अपने फन फैला लेता है तभी दौड़ते हुए मां आती है और वह अपने बच्चे को पीछे खींच लेती है, जिससे सांप का वार खाली चला जाता है और बच्चा बच जाता है.
देखिए खौफनाक वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Animal Rescue India पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 20 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: नदी में मस्ती काट रहे थे हिरण तभी काल बनकर मगरमच्छ ने किया अटैक, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें