Viral Video: बब्बर शेर का पड़ा खूखार मगरमच्छ से पाला, देखिए दोनों में कौन है सबसे अधिक जबर

 
Viral Video: बब्बर शेर का पड़ा खूखार मगरमच्छ से पाला, देखिए दोनों में कौन है सबसे अधिक जबर

Viral Video: जानवरों में सबसे ज्यादा खतरनाक जंगल के राजा बब्बर शेर और पानी के राजा मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) को माना जाता है, क्योंकि इन दिनों के पास से किसी भी जानवर या पक्षी के बचने की संभावना नहीं रहती है. वहीं इस बार एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों राजा एक दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बब्बर शेर अपनी अकड़ दिखाते हुए पानी पाने के लिए जा रहा था लेकिन मगरमच्छ ने उसे आगे नहीं बढ़ने दिया. हालांकि इस दौरान शेर ने अपनी दहाड़ से भी मगरमच्छ को डाउन करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

देखें Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज feline.unity पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक दो लाख 2.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजाक में कमेंट कर लिखा है कि ‘इससे बढ़िया तो खुले में ही कर लो’.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कभी कान पकड़ा तो कभी पूंछ पकड़कर उठा दिया, बंदर ने चीता को चखाया मजा! देखिए वीडियो

Tags

Share this story